
जौनपुर। नगर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए बुधवार को भी अभियान चलाया गया। ऐतिहासिक अटाला मस्जिद के पीछे 200 मीटर की परिधि से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। ईओ संजय शुक्ला ने चेतावनी दिया कि यदि दोबारा अतिक्रमण की कोशिश हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अटाला मस्जिद के पीछे वर्षों से अतिक्रमण कर अवैध रूप से रिक्शा गैरेज व तीन गुमटियां लेकर मांस की बिक्री की जाती थी। अतिक्रमण व गंदगी के चलते मस्जिद की सुंदरता प्रभावित हो रही थी वहीं नमाजियों और पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस व चेतावनी दी गई थी।
प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पटेल के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अमला अटाला मस्जिद पहुंचा। जहां पीछे 200 मीटर परिधि से अतिक्रमण हटाया गया।
इसके बाद दस्ता मानिक चौक पहुंचा। जहां से जेसीबी लगाकर अतिक्रमण तोड़ा गया। कई लोगों ने तो खुद अतिक्रमण हटा लिया। इस कार्रवाई से जहां आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा वहीं मस्जिद की सुंदरता बढ़ जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम