
जौनपुर में ये है बड़े हनुमान जी जब मैं इनकी दर्शन को गया तब वहा के पुजारी ने बताया की ये मूर्ति पांचसौ साल पुरानी है इनकी स्थापना राजा हरिदत्त दुबे ने किया था हनुमान जी की ये प्रतिमा अपने आप में बड़ी ही दिव्य है I मूर्ति का मुख दक्षिण की तरफ है माँ चौकिय की भी प्रतिमा दक्षिण मुखी है Iदक्षिण मुखी प्रतिमा में बहुत तेज होती है हनुमान जी का ये बहुत सिद्ध पीठ है इनसे जो भी मनोकामना मांगों वो जल्द पूर्ण हो जाती है इनके यहा जो इग्यारह व इक्कीस बार दर्शन को जाता है उसपे हनुमान जी की कृपा बरसती है जय बजरंग बली हनुमान हें महाबीर करा कल्याण .....
साभार मनीष शुक्ला

Discover Jaunpur , Jaunpur Photo Album
Jaunpur Hindi Web , Jaunpur Azadari
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम