मुॅगराबादशाहपुर में गाॅव कमालपुर में स्थित प्रकाशचन्द्र एकडमी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें विधालय के नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओ ने अपनी अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया बच्चों द्वारा सुन्दर व मनमोहक चित्रों के चित्रांकन को अभिभावको ने सराहा प्रतियोगिता में अनन्या तिवारी त्रिशा मिश्रा अंतिका यादव नैना केशरी अभिषेक पाण्डेय व त्रेयषी तिवारी आदि छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया प्रधानाचार्य नीजम पाण्डेय के देख रेख प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ प्रबन्धक सुषमा पाण्डेय ने निखरते हुए प्रतिभाओ के प्रति मंगल कामनाएॅ व्यक्त किया मुख्य रूप् से शिल्पी यादव अश्वनी केशरी राजकुमारी पाल प्रेम लता सिंह नीलम मिश्रा नीलम गुप्ता आदि थे ।
जौनपुर। ज्योति पर्व दीपावली 11 नवम्बर दिन बुधवार को है लेकिन इसी से सम्बन्धित सोमवार को धनवन्तरि पूजा का प्रचलन है। इस पूजा की मान्यता है कि लोगों को सामथ्र्य के अनुसार घर-गृहस्थी का सामान अवश्य खरीदना चाहिये। इसी के चलते आज नगर में बर्तन, सोने-चांदी, कपड़े आदि की दुकानें सजीं जहां खरीददारांे की काफी भीड़ उमड़ी। देखा गया कि जहां गहना कोठी, बालाजी ज्वेलर्स, संकल्प ज्वेलर्स सहित अन्य आभूषणों की दुकानों पर लोगों ने सोने-चांदी का जेवर खरीदा, वहीं दूसरी ओर भारत ग्लास हाउस, सीताराम-ज्ञानचन्द्र की दुकानों से लोगों ने थाली, कूकर, गैस चूल्हा, इंडक्शन चूल्हा सहित अन्य बर्तनों की जमकर खरीददारी किया। इसके अलावा अन्य सम्बन्धित सामग्रियों की दुकानों पर लोगों, विशेषकर महिलाओं की काफी भीड़ रही। सुबह से शुरू हुई खरीददारी देर रात तक होती रही जिसके चलते पूरे नगर के मोहल्लों में जगह-जगह जाम की भी स्थिति बनी रही।
जौनपुर। नगर के इंग्लिश क्लब के पास स्थित प्रज्ञा एकेडमी स्कूल में सोमवार को रंगोली व दिया प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का खुलकर प्रदर्शन किया। इसके पहले प्रबन्धक रीता श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये प्रेरित किया तो डायरेक्टर अमित पाण्डेय ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों को मानसिक व प्रतियोगिता का विकास होता है। अन्त में प्रधानाचार्य संजीव यादव ने समस्त अतिथियों समेत सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं के अलावा अन्य उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम