इस बार जौनपुर से ५० किलोमीटर दूर माहुल जाने का मौक़ा मिला तो जा पहुंचा वहाँ के मशहूर समाजसेवक और प्रतिभाशाली आफ्ताब हुसैन साहब से मिलने जो माहुल के इंटर कॉलेज और महाविद्यालय चलाते हैं जिसका नाम फातिमा हिन्द बालिका महाविद्यालय है । इस कॉलेज को जनाब आफताब हुसैन साहब ने १९८१ में शुरू किया था जिसमे आज लगभग हर धर्म की ३-४ हज़ार बालिकाएं पढ़ा करती है । जनाब आफताब साहब का मानना है की बालिका विद्यालय में पुरुष शिक्षक की आवश्यकता नहीं हुआ करती ।
इसी के साथ साथ इस स्कूल में ग़रीब और अनुसूचित जाती के बच्चो को मुफ्त शिक्षा भी दी जाते है जिसका सारा खर्च स्कूल खुद उठाता है ।
आफताब हुसैन साहब अपना स्कूल दिखाते हुए । |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम