जौनपुर। आगरा में बीते मंगलवार को समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों के ऊपर बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को जनपद भर के पत्रकारों में खासा रोष दिखाई पड़ा। इसी को लेकर जनपद भर के पत्रकार कलेक्टेªट में एकत्रित होकर आगरा में पुलिस द्वारा पत्रकारों व छायाकारों पर किये गये लाठीचार्ज की निंदा किया। इसके बाद सभी पत्रकार महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि नगर मजिस्टेªट को सौपा। पत्रकारों ने आरोपी पुलिस अधिकारियांे और पुलिसकर्मियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के अलावा घायल पत्रकारों का समुचित उपचार व मुआवजा देने की मांग किया। नगर मजिस्टेªट से मिलने वाले प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से अनिल पाण्डेय, आईबी सिंह, विनोद तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, हसनैन कमर दीपू, आरिफ हुसैनी, अजीत सिंह, मो. जावेद, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, जेडी सिंह, अजीत सोनी, राजन मिश्रा, मेराज अहमद, दीपक सिंह, राहुल, नीतिश, कृष्णा यादव, गौरव उपाध्याय, पंकज, मोहम्मद अरशद, सोहराब, राज बहादुर यादव के अलावाश्प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के तमाम पत्रकार, छायाकार आदि शामिल रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम