जौनपुर। दीपावली को लेकर बाजारों में उमड़ पड़ी हैं। दुकानों पर खरीददारी के लिए मारा मारी मची हुई है। सामान लेने की जल्दी सबको मची है। लक्ष्मी गणेश, लाई- चूड़ा, खील बतासे, मिठाई, फल, मेवा, पनीर , पटाखों और परचून की दुकानों की फिजा ही बदली रही। उधर बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में आतिशबाजी की दुकानों पर बच्चों के साथ युवा भी अपने पसन्द के पटाखे खरीद रहे थे। गजरा और माला भी अनेक स्थानों पर ठेले और दुकानों बेचा जा रहा था। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मंहगाई बढ़ी हैं। बावजूद इसके सामानों की खरीददारी में अधिकांश लोग कोताही नहीं बरत रहे हैं। ग्राहकों के आने और जमकर खरीददारी से दुकानदारों की बांछे खिली हुई हैं। पर्व के मद्देनजर इलेक्ट्रिकल की दुकानों पर सजावट के लिए झालर और अन्य विद्युत उपकरणों की खरीद जोरों पर रही। शहर के प्रमुख बाजार ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली, कसेरी बाजार, सुतहट्टी, कचहरी रोड, लाइन बाजार आदि में मंगलवार को पूर्वान्ह 10 बजे के बाद भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गयी । सर्वाधिक आकर्षक मिठाइंया की दुकानें लग रही थी। रंग विरंगे और विभिन्न प्रकार की मिठाइयांे को लोग खरीद रहे थे। मिट्टी के बर्तन और खिलौने खरीदने वालों की संख्या कम नहीं रही। शहर में सैकड़ों मकान और दुकानों को गजरा और विद्युत उपकरणों से सजाया गया है जो शाम होते ही जगमगाने लगे। बाजार में चीन के निर्मित सामान पट गया है। इसमें बिजली के झालर, लैम्प शेड, गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां हो या फिर उपहार दिये जाने वाला सामान। इसी के साथ ही बम पटाखों के मामले में भी चीनी उत्पाद का धीरे छाने लगा है। रंगीन ऊंची आवाज करने वाले और कई किस्मों के साथ यहां पर उपलव्ध है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम