जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव आज
अपरान्ह हेलीकाप्टर द्वारा जौनपुर जिले के मुगराबादशाहपुर थाना अन्तर्गत
तरहटी ग्राम में डी0जी0पी0 जगमोहन यादव के आवास पर तिलकोतस्व कार्यक्रम में
सम्मलित हुए। हेलीपैड पर डी0जी0पी0 जगमोहन यादव ने मुख्यमंत्री जी
को बुके देकर स्वागत किया। इसीप्रकार प्रदेश के कैविनेट मंत्री पारस नाथ
यादव, राज्यमंत्री जगदीश सोनकर, राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव उर्फ ’ललई’
विधायक जफराबाद सचिन्द्र नाथ त्रिपाठी, मडियाहॅू श्रीमती श्रृद्धा यादव युवा नेता विकाश यादव राजेन्द्र यादव अतुल यादव सुशील यादव अखिलेश श्रीवास्तव देव बोस प्रदीप तिवारी सुड्डू सिंह अमित श्रीवास्तव ने
बुके देकर माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। जनता का अभिवादन एवं
कुशलक्षेम मुख्यमंत्री जी ने जाना। इसके बाद उनके आवास पर जनप्रतिनिधियों
एवं पार्टी पदाधिकरियों से मुलाकात किया।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम