
जौनपुर । आज जहा धर्मं के नाम पर केवल विवाद ही देखने को मिलता है वही अगर फिर से किसी धार्मिक कार्य में लोग आपसी द्वेष भूल कर एक साथ मिलकर योगदान देते हुए मानव मूल्यों की पुनः स्थापना करें तो ये निश्चित रूप से किसी आश्चर्य से कम नही होगा | ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है जौनपुर जिले के चन्दवक इलाके में चल रहे 108 कुण्डीय सीता राम महायज्ञ में जहा लोग एक दुसरे की दुश्मनी भूल एक साथ हवन पूजन कर रहे है | ग्राम प्रधान के चुनाव के कारन जहा गावों में गुट बंदियां हो जाती हैं वहीं इस गावं में यज्ञ के प्रभाव से लोगों में ऐसा भाईचारा का भाव बना की प्रधानी के लिए भी लोगो ने आपसी मतभेद भूल कर किसी एक को प्रधान बनाने का मन बना लिया है और गावं में कोई गुटबंदी नहीं हुई | इस महायज्ञ से पुरे क्षेत्र में खुशियों का माहोल बना हुआ है |
जौनपुर और वाराणसी के बोर्डर पर स्थित चन्दवक के देवराई गाँव में 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक सीता राम महायज्ञ का आयोजन किया है | इस यज्ञ में सिर्फ देश की संत और महापुरुष नही बल्कि रसिया में धर्म का प्रचार करने वाले मुक्तानंद पूरी जी महाराज भी इस महायज्ञ में पहुच कर लोगो को सन्देश देनें का काम कर रहे है | स्वामी श्री श्री 1008 श्री अंजनी नन्दन दास जी महराज ने बताया की इस यज्ञ का मुख्य उदेश्य विश्व का कल्याण है लेकिन इस यज्ञ की जो खाश बात है वो ये है की जब से यहाँ पर यज्ञ मंडप बना है तबसे इस गाँव के लोगो ने हर तरह का नशा छोड़ दिया है और पूरी मनो भावना के साथ यज्ञ में जुड़ गये है |
इस यज्ञ के लिए जमीन उपलबद्ध कराने वाले राघवेन्द्र सिंह ने बताया की ऐसा यज्ञ उनके क्षेत्र में पहले कभी नही हुआ था | इस यज्ञ में सिर्फ गाँव के ही नही बल्कि पुरे जनपद और आस पास के जनपद के लोग भी पहुच कर हवन पूजन कर रहे है | मुफ्तीगंज से यज्ञ में शामिल होने पहुचे डॉ अशोक कुमार त्रिपाठी ने बतया की उन्होंने अपने 60 साल के जीवन में बहुत से यज्ञ देखे पर ऐसा यज्ञ कही देखने को नही मिला जहा प्रधान मंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान की झलक देखने को मिलती हो जहा हर घर के लोगो ने नशा छोड़ दिया हो ऐसे में ये यज्ञ मील लका पत्थर साबित होगा |
कोई भी धर्मं जोड़ने की शिक्षा देता है तोड़ने की नही ऐसे ही एक सकारात्मक सदेश इस यज्ञ के माध्यम से दृष्टिगत हो रहा है|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम