
ज़हूराबाद ग़ाज़ीपुर से विधायक शादाब फातमा के मंत्री होने पर ग़ाज़ीपुर के साथ-साथ जौनपुर जनपद वासियों को भी उनसे बड़ी उम्मीदें हैं की हमारे जनपद की बहु ज़रूर विकास में योगदान करेगी।
यू पी सरकार में राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार शादाब फातमा जनपद जौनपुर की बहु हैं। ज़िले की शाहगंज तहसील के मानीकला ग्राम में इनकी ससुराल है।ये अलग बात है की अब उनके परिवार के लोग मानीकला में नहीं रहते । लेकिन उनके चचेरे देवर मुनव्वर अली और ज़ैगम आज भी सपरिवार मानीकला में रहते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम