
जौनपुर में देव दीपावली की सुन्दरता देखते ही बनती है ऐसा लगता है जैसे जौनपुर की घाटों को मानो दुल्हन की तरह सजा दिया गया हो आज तो जौनपुर की सुन्दरता को जैसे चार-चाँद लग गया हो नक्खास की नवशिव दुर्गा मन्दिर ,अंचल घाट की घाट ,बड़े हनुमान जी घाट व चौकिया मन्दिर की सजावट मनमोह लेने वाली थी मानो जैसे सारे देवी देवता एक साथ धरती पे उतर गए हो वहां रंगोली प्रतियोगिता भी थी जिसकी रंगोली सबसे सुन्दर थी उसे संस्था जन द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही रंगा-रंग कार्यक्रम कई घाटों पे आयोजित थे । धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन के बैनर तले नखास के गोपी घाट (शाही पुल के बगल) को बुधवार को देव दीपावली के दिन 10001 दीपों से सजाया गया। साथ ही बगल स्थित शिवमंदिर को भी सजाया गया जिसे देखने के लिये हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा हवन-पूजन के साथ आदि गंगा गोमती की आरती उतारी गयी जहां हुये जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। इसके पहले रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी का चयन हुआ जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जहां निर्णायक मण्डल में सुरेन्द्र दूबे, साधना दूबे, सीमा तिवारी, डा. प्रीति सिंह, आदित्य चैधरी व विकास निषाद रहे। निर्णय के अनुसार शिवांगी कश्यप प्रथम, दिव्या रावत द्वितीय व तनुश्री साहू तृतीय आयी। इसके बाद शाम होते ही पूरे घाट को 10001 दीपों से सजाया गया जिसे देखकर लगा कि मानो आसमान के तारे जमीन पर उतर आये हैं। इस दौरान जनपद का प्राचीनतम आदर्श अखाड़ा द्वारा अद्भुत आतिशबाजी का नजारा पेश किया गया जो लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम