हमारे गाँवों में जागरूकता की कितनी कमी है कि खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र कन्या प्राथमिक विद्यालय विसवा के तीन छात्र टाफी समझ कर मच्छर मारने वाली दवा खाने से विमार हो गये।
छात्र टाफी समझ कर मच्छर मारने वाली दवा खा गए से साफ़ ज़ाहिर है की वो बच्चे उन गरीब घर के थे जहां मच्छर मारने वाली दवा का इस्तेमाल नहीं होता था और वो उसे पहचान नहीं पाए और टाफी समझ के खा गए |
गाँव का पिछड़ापन दूर करने की कोशिश आज ज़रूरी हो गए हैं जिसके लिए कुछ पढ़े लिखे लोगों को सामने आना चाहिए |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम