जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आज प्रधानमंत्री द्वारा घोषित प्रधानमंत्री जन-धन योजना ‘‘मेरा खाता भाग्य विधाता ‘‘ का शुभारम्भ सायं किया गया।
क्षेत्रीय प्रबन्धक सुनील त्यागी ने बताया कि आज ही प्रधानमंत्री द्वारा खाता खोलने वाले व्यक्ति को एक लाख रू0 का दुघटना बीमा, कोई न्यूनतम राशि की आवश्यकता नही, 6 माह तक संतोषजनक परिचालन के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा,पेंशन बीमा इत्यादि का लाभ मिलेगा। ये बैंक खाते साधारण दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड, राशनकार्ड, एक फोटो द्वारा खेले जायेगे।ये खाते बन्द नही किये जायेगे।एलडीएम एम0 पी0राय ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा आज ही घोषणा किया गया है कि आगे चलकर 30 हजार रू0 का सामान्य बीमा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं में बचत की प्रवृत्ति को देखते हुए उनके खाते अधिक से अधिक खोलवायें जाय। सांसद प्रतिनिधि मछलीशहर डाॅ0 विजयचन्द पटेल ने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक खाता खोलवाने का आश्वासन दिया। मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी योजनाओं में ग्रामींणों के बैंक खाते खुलवाने से उनके खाते में सब्सीडी आदि की धनराशि भेजी जा सकती है। अध्यक्ष नगरपालिका दिनेश टण्डन ने इस योजना का हार्दिक स्वागत किया एवं पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा दिनेश चैधरी ने इस योजना का लाभ जिले के गरीब ग्रामींण जनता को विशेष फायदेमंद होंगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जर्मन देश में नगरपालिका द्वारा अनुमति के बाद ही बच्चे का नामकरण किया जाता है। बच्चा पैदा होते ही बैंक पासबुक,पासपोर्ट,बीजा आदि मिल जाता हैं हमारे देश में 40 प्रतिशत लोगों का बैंक खाता नही है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित जन-धन योजना का जिले में सभी बैंकों द्वारा आज तक एक लाख खाता खोलकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दिया है। क्षेत्रीय प्रबन्धक काशी गोमती संयुक्त ग्रामींण बैंक वी0के0पाण्डेय ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। संचालन एलडीएम एम0पी0राय ने किया। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों द्वारा सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के खाते खोलकर पासबुक मुख्य अतिथ्यिों द्वारा दिया गया। इस अवसर अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्ता, डीडीओ तेजप्रताप मिश्र,पीडी सत्येन्द्रनाथ चैधरी,नावार्ड प्रबन्धक सहित सभी बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैंक प्रबन्धकोंद्वारा अतिथितियों का स्वागत बुके देकर किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम