आज की शाम शहीदों के नाम |
सेन्टजाॅन्स के बच्चों ने आरम्भ है प्रचण्ड है,
हैदरगंज के ‘‘राधा ढूढ़ रही कहीं मेरा श्याम देखा ,
फ्रेण्ड डांस द्वारा आई लव माई इंडिया,
डेलिम सनबीम द्वारा सारे जहां सं अच्छा हिन्दुस्तां हमारा,
जनक कुमारी उ0मा0वि0 द्वारा सर पे हिमालय का छत्र है,
मार्सल आर्ट द्वारा चक दे इंडिया,
कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, कार्यक्रम संयोजक डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु सुहास, अजय सिंह शिक्षक मोहम्मद हसन डिग्री कालेज ने बच्चों के कार्यक्रम से अहलादित होकर स्वयं देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम