उन्होने कहा कि कश्मीर मामले का हल वार्ता से ही निकालना चाहिए, जंग से नही। कश्मीर भारत का दिल है अगर पाकिस्तान को कोई समस्या है तो वह बात कर ले मगर किसी भी कीमत पर कश्मीर को पाकिस्तान को नहीं देना है। उन्होने कहा कि आगामी 6 सितम्बर को बड़े इमामबाड़ा लखनऊ में आतंकवाद व जुल्म के खिलाफ कान्फ्रेन्स की जा रही है जिसमें सभी धर्मो के धर्मगुरू को आमंत्रित किया गया है। इसमें अयोध्या फैजाबाद के प्रमुख धर्माचार्य, स्वर्ण मन्दिर से सिख समुदाय के सर्वोच्च धर्म गुरू आयेगे। इसके साथ ही सुन्नी समुदाय के बड़े धर्मगुरू भी शामिल होगें। इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी , मौलाना तनवीर , मौलाना अहमद अब्बास , मौलाना शबिब रज़ा नकवी , अज़ादारी काउन्सिल के अध्यक्ष मोहम्मद हसन नसीम , मोहम्मद मुस्तफा शम्सी आदि के साथ भरी संख्या में लोग मौजूद रहे |
मौलाना कल्बे जवाद पहुंचे जौनपुर और कहा .......
उन्होने कहा कि कश्मीर मामले का हल वार्ता से ही निकालना चाहिए, जंग से नही। कश्मीर भारत का दिल है अगर पाकिस्तान को कोई समस्या है तो वह बात कर ले मगर किसी भी कीमत पर कश्मीर को पाकिस्तान को नहीं देना है। उन्होने कहा कि आगामी 6 सितम्बर को बड़े इमामबाड़ा लखनऊ में आतंकवाद व जुल्म के खिलाफ कान्फ्रेन्स की जा रही है जिसमें सभी धर्मो के धर्मगुरू को आमंत्रित किया गया है। इसमें अयोध्या फैजाबाद के प्रमुख धर्माचार्य, स्वर्ण मन्दिर से सिख समुदाय के सर्वोच्च धर्म गुरू आयेगे। इसके साथ ही सुन्नी समुदाय के बड़े धर्मगुरू भी शामिल होगें। इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी , मौलाना तनवीर , मौलाना अहमद अब्बास , मौलाना शबिब रज़ा नकवी , अज़ादारी काउन्सिल के अध्यक्ष मोहम्मद हसन नसीम , मोहम्मद मुस्तफा शम्सी आदि के साथ भरी संख्या में लोग मौजूद रहे |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम