पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आज पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में अपराध की रोकथाम एवं अपराधीयों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त अधिकारियो के साथ क्राईम गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अधिकारीगणों को अपराध पर नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया जिसमें सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से हत्या, लूट, बलात्कार तथा चोरी जैसे अपराध पर नियंत्रण हेतु कड़ी हिदायत दी गयी एवं हत्या तथा लूट व अन्य जघन्य अपराधों की घटनाओं का शीघ्र पर्दाफास करने के लिए निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चेकिंग अभियान एवं दबिश के द्वारा भी लूटेरों की गिरफ्तारी एवं सड़क पर होने वाले अपराधों की रोक थाम हेतु विस्तृत चेंकिग अभियान चलाने हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। उसके उपरान्त पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री राम जी सिंह यादव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ओम प्रकाश पाण्डेय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक जौनपुर तथा पुलिस लाइन के आरक्षीगण मौजूद रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम