जौनपुर। हिन्दू धर्म के पवित्र मास सावन के शुक्ल पक्ष की 5वीं तिथि पर पड़ने वाले नागपंचमी पर शुक्रवार को शिवालयों में भक्तों ने पूजा-पाठ किया। इस दौरान भक्तों ने दुग्धाभिषेक किया जिसके बाद नाग देवताओं को दूध पिलाया। जगह-जगह मेले का आयोजन हुआ जहां मदारियां द्वारा सांप का प्रदर्शन दिखाकर दर्शन कराने के साथ बच्चों को आनन्द की अनुभूति कराया।
बोल बम कांवरिया संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को सैकड़ों कांवरियों ने दण्डवत् (सड़क पर लेटकर) जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। नगर के हनुमान घाट से निकला शिवभक्तों का यह जत्था आलमगंज स्थित जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जिसे देखने वालों की भीड़ पूरे रास्ते भर उमड़ी रही।
ऐसे में जौनपुर निवासी पवन मिश्रा जी कैसे चुप बैठते और उन्होंने इस त्यौहार पे अपनी ख़ुशी इस लेख के साथ ऐसे पेश की जिसे पढ़ के आप भी एक ख़ुशी सी महसूस करेंगे |
बोल बम कांवरिया संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को सैकड़ों कांवरियों ने दण्डवत् (सड़क पर लेटकर) जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। नगर के हनुमान घाट से निकला शिवभक्तों का यह जत्था आलमगंज स्थित जागेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जिसे देखने वालों की भीड़ पूरे रास्ते भर उमड़ी रही।
ऐसे में जौनपुर निवासी पवन मिश्रा जी कैसे चुप बैठते और उन्होंने इस त्यौहार पे अपनी ख़ुशी इस लेख के साथ ऐसे पेश की जिसे पढ़ के आप भी एक ख़ुशी सी महसूस करेंगे |
नाग पंचमी को हमारे यहां जौनपुर में "गुड़ुई" भी कहा जाता है। गुड़ुई के एक दिन पहले हम लोग बेर की टहनियों को काट कर उसे हरे नीले पीले लाल रंगो से रंगते हैं । बहनें कपडे की गुड़िया बनातीं। साल भर के पुराने कपडे लत्ते से सुंदर सुंदर गुड़िया बनाई जाती। गुड़िया बनाना एक सामूहिक प्रयास होता था। इस बहानें अम्मा अपनी गुड़िया बनाने की परम्परात्मक कला का हस्तांतरण बहनों को करतीं। हम सब भाई इस फिराक में रहते कि मेरी बहन की गुड़िया सबसे सुंदर होनी चाहिए। गुड़िया सजाने के सारे सामान जुटाए जाते। गुड़िया तैयार होने के बाद एक बार बच्चों में फौजदारी तय होती थी कि तलैया तक कौन गुड़िया ले जायेगा। गुड़िया को खपड़े पर लिटा कर अगले दिन के लिए उसे ढँक दिया जाता था। उसके बाद गोरू बछेरू को नहला धुला कर उनकी सींगों पर करिखा लगा कर गुरिया उरिया पहना कर चमाचम किया जाता था।
गुड़ुई के दिन ' पंडा वाले तारा' पर हम सब भाई बहिन जाते थे। बहिने गीत गाते जोन्हरी की 'घुघुरी' लिए ताल के पास पहुँचती थी। वहाँ जैसे ही गुड़िया तालाब में फेंकी जाती हम सब डंडा ले गुड़िया पर पटर पटर करने लगते। इस खेल में एक नियम था कि डंडे को आधे से तोड़ कर एक ही डुबकी में गुड़िया सहित डंडे को तालाब में गाड़ देना है। जो यह कर लेता वह राजा। खैर इस चक्कर में हम सब सांस रोकने का अच्छा अभ्यास कर लेते।
डाली पर झूला पड़ा है। बहिनें गा रहीं
हंडिया में दाल बा गगरिया में चाउर..
हे अईया जाय द कजरिया बिते आउब....
हे अईया जाय द कजरिया बिते आउब....
कोल्हुआ वाली फुआ ने कहा .... हे बहिनी अब उठान गावो चलें घर में बखीर बनावे के है।
उठान शुरू
तामे के तमेहड़ी में घुघुरि झोहराई लोई ....
इधर हम सब अखाड़े पहुँच जाते। मेरे तीन प्रिय खेल कुश्ती, कूड़ी (लम्बी कूद ) और कबड्डी। कूड़ी में उमाशंकर यादव के बेटवा नन्हे का कोई जोड़ नही था। ज्वान उड़ता है । वह दूसरे गांव का है । हमारे यहाँ के लड़के क्रिकेट खेलते थे इसलिए नन्हे से कोई कूड़ी में जीत नही पाता। हाँ कुश्ती को हमारे गाँव में श्रेय बच्चेलाल पहलवान को को जाता है। बच्चेलाल के एक दर्जन बच्चे थे। वह अपने बच्चों को खूब दांव पेच सिखाते थे। धीरे धीरे गाँव में कुश्ती लोकप्रिय हो गयी। मैं अपने बाबू (ताउजी) से कुश्ती सीखता था। गुड़ुई वाले दिन कुश्ती होनी होती है । सारा गाँव जवार के लोग जुटते हैं। जोड़ पे जोड़ भिड़ते भिड़ाये जाते हैं।
मार मार धर धर
पटक पटक
चित कर चित कर
ले ले ले
पटक पटक
चित कर चित कर
ले ले ले
फिर हो हो हो हो हाथ उठकर विजेता को लोग कंधे पर बैठा लेते। अचानक गाँव के सबसे ज्यादा हल्ला मचाऊ मोटे पेलवान सुग्गू ने मेरा हाथ उठाकर कहा 'जो कोई लड़ना चाहे रिंकू पहलवान से लड़ सकता है!' बाबू सामने बैठे थे। मैंने भी ताव में आकर कह दिया ' जो दूध माई का लाल हो आ जाए' मेरी उमर लगभग पंद्रह बरिस रही होगी उस समय मेरी उमर के सभी लड़के मुझसे मार खा चुके थे सो कोई सामने नही आया। अचानक कोहरौटी से हीरालाल पेलवान ताल ठोकता आया बोला मेरी उमर रिंकू से ज्यादा है लेकिन अगर ये पेट के बल भी गिरा देंगे तो पूरे कोहरान की ओर से हारी मान लूँगा। सुग्गु ने हल्ला मचाया। अखाड़े में हम दोनों आ डटे। हीरा मुझे झुला झुला फेंकता। बाबू की आखों में चिंता के डोरे दिखने लगे। हीरा ने मेरी कमर पकड़ी और मेरा सर नीचे पैर ऊपर करने लगा। जैसे ही मेरा पैर ऊपर गया मैंने पूरी ताकत से हीरा के दोनों कान बजा दिए। हीरा गिरा धड़ाम से। मैंने धोबीपाट मारा। सुग्गु हो हो हो करते मुझे कंधे पर लाद लिए। फिर तो नागपंचमी वाला दिन मेरा।
अखाड़े से वापस आने के बाद अम्मा ने बखीर(चावल और गुड से बनता है ) बनाया था साथ में बेढ़नी (दालभरी पूड़ी) की रोटी भी खाई गयी । रात में गोईंठा (उड़द से बनता है ) भी बना था जिसको बासी खाने का मजा ही कुछ और होता था।
शाम को कजरी का कार्यक्रम मंदिर में नागपूजा और ये सब बारिश की बूंदाबांदी में।
शाम की चौपाल में
रस धीरे धीरे बरसे बदरवा ना.…… हो बरसे बदरवा ना.…… हो बरसे बदरवा ना.…… कि रस धीरे धीरे बरसे बदरवा ना।
++
बंसिया बाज रही बृंदाबन टूटे सिव संकर के ध्यान। .... टूटे सिव संभो के ध्यान....
++
बंसिया बाज रही बृंदाबन टूटे सिव संकर के ध्यान। .... टूटे सिव संभो के ध्यान....
सुक्खू काका जोर जोर से आलाप ले रहे। सारा गाँव झूमता है । अमृत रस पीकर धरती की कोख हरी हो गयी है।
यही तो नागपंचमी का जादू है।
आपका ब्लॉग देखकर अच्छा लगा. अंतरजाल पर हिंदी समृधि के लिए किया जा रहा आपका प्रयास सराहनीय है. कृपया अपने ब्लॉग को “ब्लॉगप्रहरी:एग्रीगेटर व हिंदी सोशल नेटवर्क” से जोड़ कर अधिक से अधिक पाठकों तक पहुचाएं. ब्लॉगप्रहरी भारत का सबसे आधुनिक और सम्पूर्ण ब्लॉग मंच है. ब्लॉगप्रहरी ब्लॉग डायरेक्टरी, माइक्रो ब्लॉग, सोशल नेटवर्क, ब्लॉग रैंकिंग, एग्रीगेटर और ब्लॉग से आमदनी की सुविधाओं के साथ एक सम्पूर्ण मंच प्रदान करता है.
जवाब देंहटाएंअपने ब्लॉग को ब्लॉगप्रहरी से जोड़ने के लिए, यहाँ क्लिक करें http://www.blogprahari.com/add-your-blog अथवा पंजीयन करें http://www.blogprahari.com/signup .
अतार्जाल पर हिंदी को समृद्ध और सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता आपके सहयोग के बिना पूरी नहीं हो सकती.
मोडरेटर
ब्लॉगप्रहरी नेटवर्क
Pretty! This has been an extremely wonderful post.
जवाब देंहटाएंMany thanks for providing this info.
Here is my blog :: quest protein bar sample