728x90 AdSpace

This Blog is protected by DMCA.com

DMCA.com for Blogger blogs Copyright: All rights reserved. No part of the hamarajaunpur.com may be reproduced or copied in any form or by any means [graphic, electronic or mechanical, including photocopying, recording, taping or information retrieval systems] or reproduced on any disc, tape, perforated media or other information storage device, etc., without the explicit written permission of the editor. Breach of the condition is liable for legal action. hamarajaunpur.com is a part of "Hamara Jaunpur Social welfare Foundation (Regd) Admin S.M.Masoom
  • Latest

    शुक्रवार, 15 अगस्त 2014

    कैसा रहा स्वतंत्रता दिवस २०१४ जौनपुर में ?

    देश के अग्रणी शिक्षण समूह श्री शारदा ग्रुपऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के गोसाईंगंज स्थित परिसर में देश का अरसठवां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण उत्साह के साथ हर्षोल्लासपूर्वकमनाया गयाI समारोह में संस्था समूह के युवा, सक्षम और ऊर्जावान वाईस चेयरमैन श्री निर्मेश सिंह छात्र – छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु स्वयं उपस्थित थे I संस्था परिसर में समस्त शिक्षकगणों, अशैक्षणिक स्टाफ और छात्र – छात्राओं की उपस्थिति में संस्था के निदेशक डॉ० शिबनाथ बैनर्जी के द्वारा किया गया I छात्रों को अपने संबोधन में डॉ० बैनर्जी ने कहा कि यह हम सबका पवित्र उत्तरदायित्व है कि हम स्वयं के उस देश का नागरिक होने पर गर्व करें जिस देश का इतिहास और संस्कृति इतनी समृद्ध है I उन्होंने देश के उन अमर शहीदों को भी नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने अपने जीवन को हँसते हुए बलिदान कर दिया ताकि आने वाली पीढियां स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले सकें I


    उन्होंने छात्रों को इस अत्यंत कठिनाई से प्राप्त हुई स्वतंत्रता का सम्मान करने के सीख देते हुए कहा उन्हें अपनी स्वतंत्रता को व्यर्थ में मिली हुई न समझते हुए अपने देश के लिए और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहिए I उद्बोधन के अंत में उन्होंने छात्र – छात्राओं से देश का एक ज़िम्मेदार नागरिक बनने की अपील कीIप्रख्यात करियर विशेषज्ञ और संस्था समूह के डीन प्रो० विवेक मिश्रा ने छात्रों को अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र छात्राओं को अपनी स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए सदैव प्रयास करते रहना चाहिए I उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के साथ ही ज़िम्मेदारी भी आती है I हमें अपने देश के प्रति अपनी उसी ज़िम्मेदारी को समझते हुए उसका निर्वहन भी करना चाहिए क्योंकि हम सभी स्वतंत्रता का आनंद तो उठाते हैं किन्तु देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को अनदेखा कर देते हैं I उन्होंने कहा कि भारत एक सशक्त देश तभी बन सकता है जब हम महिलाओं का सम्मान करेंगे और देश में महिलाएं सशक्त होंगी I आगे उन्होंने कहा कि हम सब को स्वयं को स्वतंत्रता के योग्य सिद्ध करना होगा और एक अच्छा इंसान बनने के साथ साथ देश का एक ज़िम्मेदार नागरिक भी बनना होगा Iअंत में प्रो० मिश्रा ने कहा कि एकता में ही हमारी शक्ति निहित है और अपनी स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए हमें अपनी एकता को सुरक्षित रखना होगा I संस्था समूह के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जैसे कि देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण, नुक्कड़ नाटक, समूह एवं एकल गान, समूह नृत्य और देशभक्ति कि कवितायें इत्यादि Iइस अवसर पास संस्था समूह के समस्त शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे I कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्र छात्राओं तथा अतिथियों को मिठाइयां भी वितरित की गईं I


    जौनपुर में स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीयता से ओत प्रोत माहौल में मनाया गया। सूबह आठ बजे डीएम सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट  परिसर में झण्डा फहराया एसपी पवन कुमार नें पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया । इसके अलावा शहर से लेकर ग्रामीणाचंलो के स्कूलों निजी संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया। अधिकांश विद्यालयों के छात्र छात्राओं नें सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूरे माहौल में देश भक्ति का माहौल कायम कर दिया। हर तरफ भारत माता की जयकारे गुंज रहा था। इस मौके पर डीएम ने छः स्वतंत्रता सेनाओं का सम्मान किया गया। इन सेनानियों को अंग वत्रम् और कलाई घड़ी भेट किया गया। उधर एसपी ने ध्वजारोहण के बाद अपने सम्बोधन के दौरान जनपद के समस्त नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। अधीकारीगणों द्वारा पुलिस लाइन में एक-एक वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया। पुनः 09.00 बजे विद्यालय के विकलांग बच्चों को पुलिस अधीक्षक ने सरकारी आवास पर मिठाई बटवांकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजीत सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओम प्रकाश पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, उ0नि0गण तथा आरक्षीगण उपस्थित रहें। इस दौरान कर्मचारीगणों द्वारा उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। नगर के वेद कान्वेट स्कूल में पूरे उत्साह के साथ 15 अगस्त मनाया गया। स्कूल के प्रबंधक पवन श्रीवास्तव नें झण्डा रोहण किया।


      आर0एस0के0डी0पी0जी0 कालेज, जौनपुर में 68वाँ स्वाधीनता दिवस समारोह अत्यन्त उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 शिवप्रसाद ओझा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया इसके उपरान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य जी ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया और कहा कि आजादी हमें बहुत त्याग और बलिदान के बाद मिली है, इसको सजोये रखना हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य है। प्राचार्य जी ने सभी शिक्षको से आहवान किया कि वे अपने अधिकार के साथ-साथ अपने कर्तव्य को भी समझे तथा छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए पूरा प्रयास करें। समारोह में डाॅ0 आर0पी0ओझा ने राष्ट्रगीत सुनाकर सबको राष्ट्र भक्ति की भावना से सराबोर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहें। समारोह का संचालन डाॅ0 विष्णुचन्द्र त्रिपाठी ने किया।
    मदरसा जामिया नासरिया जौनपुर 
    कमर हसनैन दीपू सहारा ऑफिस में झंडा रोहन करते हुए 

    खेतासराय(जौनपुर)।स्वतंत्रता दिवस की 67वीं वर्षगांठ इलाके में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी।सभी सरकारी तथा गैरसरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में प्रबंधक शीतला प्रसाद गुप्त, जेडी कान्वेंट में एसआई नरेशकुमार सिंह,आदर्श कन्या इण्टर कालेज में प्रबन्धक फैयाज अहमद आदर्श भारती महाविद्यालय एवं वीटी गर्ल्स कालेज में प्रबंधक अनिल उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया।
    इस अवसर पर नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
    मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)।स्वतंत्रता दिवस की 67 वीं वर्षगाठं इलाके मे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।सभी सरकारी गैरसरकारी संस्थानो मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। विकास खण्ड पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती हेमलता सिह, नगरपालिका पर चेयरमैन कपिलमुनि, थाना मुंगरा पर थानाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, थाना पंवारा पर एसओ आलमगीर, पीएचसी मंुगरा पर प्रभारी डा. पंकज तिवारी, सार्वजनिक इण्टर कालेज मे प्रिन्सिपल वी.के.सिंह, सार्वजनिक डिग्री कालेज मे प्रिन्सिपल डा.बी.के.सिह, संत पंचमदास इण्टरकालेज पर प्रबन्धक राजाराम तथा प्राथमिक विद्यालय सटवां पर पत्रकार नानकचंद्र त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया।



    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
    संचालक
    एस एम् मासूम

    Item Reviewed: कैसा रहा स्वतंत्रता दिवस २०१४ जौनपुर में ? Rating: 5 Reviewed By: S.M.Masoom
    Scroll to Top