जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद का बुल्डोज आज नगर के कोतवाल चैराहें से चलना शुरू हुआ तों चहारसु चैराहे तक लगातार चला। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सूबह दस बजे से नगर मजिस्ट्रेट राम नरेश पाठक और नगर पालिका के ईओ संजय शुक्ल के नेतृत्व में कोतवाली चैराहे सें अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू हुआ। प्रशासन का बुल्डोजर चलते ही पूरे नगर में हड़कंप मच गया। इधर जेसीबी मशीन दुकानों की परछतियां पक्के फाउडेशन को तोड़ना शुरू किया तो लोग खुद सें अपने द्वारा बनवाई गयी अतिक्रमण के जद में आने वाली दुकान मकान और होर्डिगं बोर्ड को हटाना शुरू कर दिया।
या अतिक्रमण कितना सफल होता है यह तो समय ही बतायेगा |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम