तीन अगस्त २०१४ से पटना-इंदौर और पाटलीपुत्र-चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन जौनपुर सिटी पे नहीं रुकेगी |
दो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव रद्द किये जाने के विरोध में मंगलवार को जौनपुर सदर विधायक नदीम जावेद के समर्थको ने रेल मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया ।
विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान ने कहा कि हमारे विधायक नदीम जावेद ने तत्कालीन रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी से कहकर जौनपुर से महानगरों को जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों पटना-इंदौर अप-9314 पटना इंदौर डाउन-9313, पाटलीपुत्र-चंड़ीगढ़ अप-3255, डाउन-3256 के सिटी स्टेशन जौनपुर पर ठहराव करवाया था लेकिन इन दोनों ट्रेनों का ठहराव को तीन अगस्त से वर्तमान रेलमंत्री ने खत्म कर दिया है । इस मौके पर मुख्य रूप से सत्यवीर सिंह , नीरज राय , मुकेश श्रीवास्तव वसीम अहमद , राजेश मौर्या , बाकेलाल शुक्ल , लल्लू सलमानी , मो 0 सद्दाम शक्ति सिंह समेत भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे .
दो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव रद्द किये जाने के विरोध में मंगलवार को जौनपुर सदर विधायक नदीम जावेद के समर्थको ने रेल मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया ।
विधायक प्रतिनिधि खुर्शीद अनवर खान ने कहा कि हमारे विधायक नदीम जावेद ने तत्कालीन रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी से कहकर जौनपुर से महानगरों को जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों पटना-इंदौर अप-9314 पटना इंदौर डाउन-9313, पाटलीपुत्र-चंड़ीगढ़ अप-3255, डाउन-3256 के सिटी स्टेशन जौनपुर पर ठहराव करवाया था लेकिन इन दोनों ट्रेनों का ठहराव को तीन अगस्त से वर्तमान रेलमंत्री ने खत्म कर दिया है । इस मौके पर मुख्य रूप से सत्यवीर सिंह , नीरज राय , मुकेश श्रीवास्तव वसीम अहमद , राजेश मौर्या , बाकेलाल शुक्ल , लल्लू सलमानी , मो 0 सद्दाम शक्ति सिंह समेत भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे .
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम