जौनपुर। जिले के चार ब्लाको में वेगैर मान्यता के चल रहे 163 प्राथमिक
और जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों को एक हफ्ते के अंदर बंद करने का आदेश डीएम
जौनपुर ने दिया है। स्कूल संचालको को चेतावनी दिया गया है कि यदि वे स्कूल
बंद नही किया तो उनके विरूध पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया जायेगा।
जौनपुर जिले में चल रहे वेगैर मान्यता के स्कूलो की जांच जिला प्रशासन ने जुलाई माह में कराने का आदेश डीएम ने बीएसए को दिया था। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सभी ब्लाको पर तैनात खण्ड शिक्षाधिकारियों से करायी थी। जिसमें मडि़याहूं रामनगर रामपुर और बरसठी ब्लाको में कुल 163 ऐ विद्यालय पाया गया कि जो अवैध रूप से चलाया जा रहा था। इन स्कूलो की सूची जिलाधिकारी को मिलते ही उन्होने सभी शिक्षा केन्द्रो पर एक सप्ताह के भीतर ताला लटकाने का फरमान जारी किया है। साथ ही स्कूल संचालको को चेतावनी दिया है कि यदि निर्धारित समय पर अपने अपने शिक्षण संस्थाएं बंद नही किया तो उनके विरूध एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।
जौनपुर जिले में चल रहे वेगैर मान्यता के स्कूलो की जांच जिला प्रशासन ने जुलाई माह में कराने का आदेश डीएम ने बीएसए को दिया था। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सभी ब्लाको पर तैनात खण्ड शिक्षाधिकारियों से करायी थी। जिसमें मडि़याहूं रामनगर रामपुर और बरसठी ब्लाको में कुल 163 ऐ विद्यालय पाया गया कि जो अवैध रूप से चलाया जा रहा था। इन स्कूलो की सूची जिलाधिकारी को मिलते ही उन्होने सभी शिक्षा केन्द्रो पर एक सप्ताह के भीतर ताला लटकाने का फरमान जारी किया है। साथ ही स्कूल संचालको को चेतावनी दिया है कि यदि निर्धारित समय पर अपने अपने शिक्षण संस्थाएं बंद नही किया तो उनके विरूध एफआईआर दर्ज कराया जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम