मुफ्तीगंज विकास खण्ड के पित्तुपुर निवासी रामबुझ शर्मा के घर बधाई देने वालो का ताता लगा है। लोगो एक दुसरे को मिठाईया खिला रहे है [ दरसल रामबुझ शर्मा के छोटे बेटे पवन ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का एट ओमाहा में एम आई एस में स्टूडेंट ऑफ़ ईयर 2014 का एवार्ड हासिल कर पुरे गाँव के साथ प्रदेश और देश का नाम भी रोशन किया है [ पवन कुमार शर्मा ने अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने स्वर्गीय माता निर्मला देवी सहित अपने पिता और बड़े भैया भाभी को देते हुए बताया की जिस प्रोजक्ट को उसने बनाया वो वहा की यूनवर्सिटी के उस प्रोजक्ट के एक साल में लगने वाले 600 घंटे कम कर देने में सहायक है साथ ही उसने युनिवेर्सिटी द्वारा इंडिया के लोगो के लिए जो ट्विटर चलाया उसने अब तक के 165 साल के रिकार्ड को तोड़ दिया पढाई पूरी करने के बाद पवन हिंदुस्तान में ही युवाओ के लिए तकनिकी क्षेत्र में कुछ करने का विचार बना रहे है।
पवन के पिता रामबुझ ने बताया की बड़ी मेहनत करने के बाद उन्होंने अपने बेटे को पढाया और आज अमेरिका में अवार्ड पाने के बाद उनकी ख़ुशी का ठिकाना नही है [ साथ ही पवन के भैया सूर्य प्रकाश शर्मा और भाभी सोनल शर्मा ने भी पवन के एवार्ड हासिल करने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की उन्हें पहले से ही यकीन था की पवन एक न एक दिन उनका नाम जरुर रोशन करेगे क्योकि वो अक्सर जागती आँखों से सपना देखने का काम करता है और कोई भी काम करने में पीछे नही हटता।
अपने चाचा द्वारा एवार्ड हासिल करने की ख़ुशी आस पड़ोस वालो के साथ साथ घर के बच्चो में भी देखने को मिल रही है गाँव के लोग जहा पवन को इस लिए बधाई देरहे है की उसने गाँव के साथ साथ हिंदुस्तान का नाम भी रोशन किया है वही बच्चे भी अपने चाचा से प्रेरणा लेकर अपने माँ बाप और देश का नाम रोशन करने का मन बना चुके है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम