जौनपुर। एक ही मण्डप में 63 जोड़े एक साथ 7 फेरे लेकर गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर लिये जहां अभिभावकों समेत बुद्धिजीवी लोग गवाह रहे जिन्होंने वर-वधू के दाम्पत्य जीवन को सुखमय रहने का आशीर्वाद दिया। यह अनोखा कार्य समाज में दहेज रहित आदर्श विवाह को प्रोत्साहन देने एवं धन के अपव्यय को रोकने के उद्देश्य से कार्य करने वाली सामाजिक संस्था ‘जेब्रा’ द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह में दिखा। संस्था द्वारा नगर के सुक्खीपुर में स्थित एक महाविद्यालय के मैदान पर रविवार को आयोजित षष्टम सामूहिक विवाह में विभिन्न धर्म, जाति एवं जगह के कुल 63 जोड़े एक साथ दाम्पत्य बंधन में बंधे जहां आयोजन समिति द्वारा उपहार स्वरूप तमाम सामग्री दिया गया।
इसके पहले नखास के विसर्जन घाट पर स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर से एक साथ सभी दूल्हों की सामूहिक वर बारात निकली जो नगर भ्रमण करते हुये कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। वरयात्रा प्रभारी शशांक सिंह रानू व शरद पटेल के नेतृत्व में निकली बारात का जहां रास्ते भर में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा स्वागत हुआ, वहीं आतिशबाजी के बीच ढोल, ताशे, भांगड़ा, डीजे की धुन पर बारात में शामिल लोग नृत्य कर रहे थे। हाथी, घोड़ा, ऊंट से सजी बारात में शिव-पार्वती, लक्ष्मी-विष्णु व राधाकृष्ण की आकर्षक झांकी शामिल थी। कार्यक्रम स्थल पर जब बारात पहुंची तो पूरे विधि-विधान से सभी दूल्हों का स्वागत हुआ जिसके बाद हिन्दू जोड़ों को मण्डप में पंडित व मुस्लिम जोड़ों को मौलाना ने एक-दूसरे को दाम्पत्य सूत्र में बांधा। तत्पश्चात् उपस्थित दोनों पक्षों समेत अन्य लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि दूल्हन को मंगलसूत्र, मांगटीका, नथिया, ईरिंग, अंगूठी, पायल, बिछिया, चुनरी, साड़ी सेट, शाल, सौंदर्य प्रसाधन एवं दूल्हे को कलाई घड़ी, कपड़ा, कन्हावर, अंगूठी, चेन और गृहस्थी हेतु स्टोव, बर्तन, दीवार घड़ी, चारपाई, कम्बल, गद्दा, तकिया, बेडसीट, बक्शा, सिलाई मशीन, कूकर, बैना आदि दिया गया। ‘सामूहिक विवाह शर्म नहीं स्वाभिमान है’ जैसे अच्छे स्लोगन के साथ आज सम्पन्न हुये दहेज उन्मुक्त आदर्श विवाह को सफल बनाने में आनन्द जायसवाल, आदर्श कुमार सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर, पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव, विधान परिषद सदस्य प्रभावती पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा चैधरी, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, पूर्व एमएलसी वीरेन्द्र चैहान, लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर, कर्मचारी नेता/समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव, समाजसेवी निखिलेश सिंह, भाजपा नेता कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, कवि जायसवाल, विमला सिंह तमाम राजनीतिज्ञ, अधिकारी, समाजसेवी, अधिवक्ता, पत्रकार आदि उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया।
भाजपा नेत्री किरन श्रीवास्तव ने किया कन्यादान
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला मंत्री श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने विवाह स्थल पर आयीं समस्त दूल्हनों का कन्यादान किया जहां जेब्रा परिवार की अन्य महिला सदस्य भी शामिल रहीं। देखा गया कि इस दौरान श्रीमती श्रीवास्तव ने वर-वधू के जयमाल में पूरा सहयोग कर रही थीं।
बहुत ही अच्छा लिखते हो जनाब लगे रहिये (Keep going so Inspirational and motivational)
जवाब देंहटाएंऑनलाइन पैसा कमाए (Earn money Click here)
फ्री ऑनलाइन पैसा कमाए blog पैसा कमाना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे (How to earn Money Free) business kaise kren share market free training in hindi
क्या फ्री में पैसा कमाना (Earn Money) चाहते हैं मोबाइल से ईमेल से या फिर कंप्यूटर से तो क्लिक करे (००००)यहाँ