जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में एक प्राईवेट बस पर हाई टेंशन तार गिरने से दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी दस लोग बुरी तरह से झुलस गये है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दिन में करीब एक बजे सिपाह बस स्टैण्ड पर प्राईवेट बस यूपी 50 टी 1468 पर अचानक साट्स शर्किट के कारण हाई टेन्शन तार गिर गया जिसके कारण बस में सवार दो लोगो की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी दस लोग बुरी तरह से झुलस गये। बस में करेन्ट उतरने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
Add caption |
डीएम - सुहास एलवाई जिलाधिकारी जौनपुर एसपी समेत पूरा अमला मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। एबुलेंस और प्राईवेट वाहनो के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।
ये दुर्घटना एक बड़ा सवाल छोड़ गयी की इसके पीछे किसकी लापरवाही, आखिर कैसे बस के ऊपर 11हजार बोल्ट का तार गिरा, क्या आम आदमी की जान इतनी सस्ती है????
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज कोतवाली थानान्तर्गत होटल रिवर व्यू के पास विद्युत प्रवाहित तार टूटकर ट्रक और प्राइवेट बस पर गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसमें सैयब अली 35 वर्ष निवासी शेखपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर तथा रामबचन यादव उम्र 65 वर्ष निवासी बेलहरी थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ शामिल है। उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जाॅच के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट गंगाराम गुप्त को नामित किया गया है। मृतक दोनो व्यक्तियों/पूर्ण अपंग व्यक्ति को एक-एक लाख रू0 सहायता राशि विद्युत विभाग द्वारा दिया जायेगा। पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत प्रत्येक मृतक व्यक्ति को 30 हजार रू0 दिया जायेगा। किसान दुर्घटना वीमा योजना के अन्तर्गत पांच लाख रूपये दिये जाने के लिए जाॅच करायी जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम