सिपाह मे हुयी दर्दनाक हादसे मेँ हमारे कार्यकर्ताओ के द्वारा किये
राहतकार्यो की सभी मीडिया बन्धुओ ने तथा प्रशासन ने सराहा, समाचार पत्रो
मेँ भी जगह दी, दोस्तो कल हम लोग नौजवान छात्र संगठन के छात्रसंघ अध्यक्ष
पद के प्रत्याशी शिवशंकर मिश्र के नामांकन की तैयारी करके रिवरब्यू होटल
सेँ सिपाह की तरफ जा रहे थे कि तभी देवधर्मकाटा के पास खम्भे की जर्जर तारो
मेँ शार्टशर्किट होने लगी, उसी के नीचे बस मे मार्टिनगंज के लिए सवारी भरी
जा रही थी, उसी के पास मेँ अय्यूब मिस्त्री ट्रक की नीचे सेँ मरम्मत
कर रहे थे, कुछ देर मेँ बिजली का तार टुटकर बस ट्रक पर गिर पड़ा और और बस
के यात्री छटपटाने लगे ट्रक मिस्त्री की जान निकल चुकी थी तुरन्त हम लोगो
ने एम्बूलेंश तथा सर्वप्रथम SP बबलू कुमार को फोन किया लेकिन शासन प्रशासन
को समय से आता न देख हम लोगो ने गुजर रहेँ आटो मेँ बैठे यात्रियो को
उतारकर उसमेँ बस सेँ निकालकर झुलसेँ लोगो को सदर हास्पिटल मेँ भेजा, जिसमेँ
राम बचन यादव और अय्यूब की मौत हो गयी थी, 2 लोग BHU रेफर, 8 लोग गम्भीर
अवस्था मेँ भर्ती, मरने वाले दोनो लोग जौनपुर के और सब घायल आजमगढ़ के थेँ,
मित्र साथियोँ कहने के लिए कल ही कह देता कि हमने ये किया लेकिन हम कहने
सेँ ज्यादा करने मेँ बिश्वास करते है,
भारत माता का बेटा अनुराग मिश्र नौजवान छात्र संगठन
भारत माता का बेटा अनुराग मिश्र नौजवान छात्र संगठन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम