जौनपुर। मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थो की बिक्री करने वालों के खिलाफ
शासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। औषधि की तर्ज पर खाद्य पदार्थो की
दुकानों पर भी गैर जनपद की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की है। दो दिन के
अभियान में नगर तथा मछलीशहर क्षेत्र से 14 नमूने लिए गए तथा बिना लाइसेंस
के संचालित दुकानों को चिह्नित किया गया।
शासन के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुल्तानपुर एनएन झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम जिले में छापेमारी कर रही है। पहले दिन सोमवार को मछलीशहर में सरसों तेल, जीरा, काली मिर्च, हल्दी आदि के पांच नमूने लिए गए।
मंगलवार को अनुपम स्वीट्स हाउस, बेनी राम प्यारे लाल, बेनी राम देवी प्रसाद के यहां से बर्फी, इमरती, परवल आदि के नमूने लिए गए। वहीं एक मसाले की दुकान से नमूना लिया गया। इसके अलावा बिना लाइसेंस व पंजीकरण के संचालित दुकानों को चिह्नित कर नोटिस भेजा जा रहा है। अभिहित अधिकारी वीपी सिंह ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे लाइसेंस व पंजीकरण करा लें वरना अभियान में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अभियान में गैर जनपद से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज, शिव प्रताप सिंह, सुधीर राय, नसीम खां रहे।
शासन के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुल्तानपुर एनएन झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम जिले में छापेमारी कर रही है। पहले दिन सोमवार को मछलीशहर में सरसों तेल, जीरा, काली मिर्च, हल्दी आदि के पांच नमूने लिए गए।
मंगलवार को अनुपम स्वीट्स हाउस, बेनी राम प्यारे लाल, बेनी राम देवी प्रसाद के यहां से बर्फी, इमरती, परवल आदि के नमूने लिए गए। वहीं एक मसाले की दुकान से नमूना लिया गया। इसके अलावा बिना लाइसेंस व पंजीकरण के संचालित दुकानों को चिह्नित कर नोटिस भेजा जा रहा है। अभिहित अधिकारी वीपी सिंह ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे लाइसेंस व पंजीकरण करा लें वरना अभियान में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अभियान में गैर जनपद से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज, शिव प्रताप सिंह, सुधीर राय, नसीम खां रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम