जौनपुर की तरक़्क़ी मेरा उद्देश्य है जिसे नज़र में रखते हुए सोशल मीडिया और जौनपुर में न्यूज़ वेबपोर्टल के प्रति जागरूक करने के बाद इस बात की आवश्यकता महसूस हुयी की कोई ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जाय जहां जौनपुर के उपभोक्ताओं को यहां के बाजार व्यापार की जानकारी एक साथ मिल सके और व्यापारी अपना प्रोडक्ट सीधे जनता तक पहुंचा सके | बस इसी बात को नज़र में रखते हुए जौनपुर की पहली व्यापारिक वेबसाइट मैंने बनायी जिसमे अभी कुछ ही लिस्टिंग है और यह सुविधा बिलकुल मुफ्त है | आगे जा के इसमें व्यापारियों और उपभोक्ताओं की सुविधा और आवश्यकता को दखते हुए बहुत कुछ जोड़ा जायगा |
यह वेबसाइट जौनपुर के व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए एक मील का पथ्थर साबित होगी क्यों की यहाँ जौनपुर के व्यापार ,शॉपिंग और उपभोक्ताओं से सम्बंधित सभी जानकारियां एक स्थान पे जमा की गए हैं | वेबसाइट वही कामयाब है जिसकी आवाज़ दूर तक जाती हो और जान जान तक पहुंचे और हमारा जौनपुर डॉट कॉम इस में कामयाब रहा है जिसे आप इस बात से महसूस कर सकते हैं की इसमें डाली गयी कोई भी पोस्ट जौनपुर में चर्चा का विषय तुरंत बन जाती है | इसका फायदा इस व्यापारिक वेबसाइट को भी होगा | इसके फेसबुक पेज से अभी तक 1605 लोग जुड़ चुके है और हर दिन नयी व्यापारिक जानकारी के आप भी लाइक करें |
स्वतंत्रता दिवस के दिन इस वेबसाइट को ऑनलाइन किया गया और अभी आप इसमें जौनपुर व्यापार की डायरेक्टरी ,येलो पेज , हॉस्पिटल, डॉक्टर ,शॉपिंग इत्यादी के साथ साथ जौनपुर के व्यापार जगत से सम्बंधित ख़बरों को देख सकते हैं |
इस वबसाईट पे इस बात का ख़ास ध्यान रखा गया है की व्यापारी अपनी बातें, अपने प्रोडक्ट इत्यादी को अधिक से अधिक लोगों तक काम समय में पहुंचा सकें |
इस वबसाईट पे इस बात का ख़ास ध्यान रखा गया है की व्यापारी अपनी बातें, अपने प्रोडक्ट इत्यादी को अधिक से अधिक लोगों तक काम समय में पहुंचा सकें |
आप का व्यापार दूकान इत्यादी आप खुद कमेंट बॉक्स में सम्बंधित सेक्शन में जोड़ सकते हैं | इस वेबसाइट पे फेसबुक पेज को लाइक करें और हमसे जुड़ें जिस से नयी नए सुविधाओं की जानकारी आपको समय से मिलती रहे |

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम