जौनपुर : मुस्लिम बंधुओं ने कांवरियों को जलपान कराकर पेश किया गंगा जमुनी तहजीब की एक बेहतर मिसाल | जेसीआई शाहगंज संस्कार व सबीले इमाम हुसैन के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ बृहद कार्यक्रम
मुस्लिम बंधुओं ने कांवरियों को जलपान करा कर गंगा जमुनी तहजीब की एक बेहतर मिसाल पेश किया है। इस आपसी सौहार्द की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
क्षेत्र के बड़ागांव बाजार में आयोजित कांवरियों के जलपान कार्यक्रम में लखनऊ-बलिया मार्ग से गुजर रहे सैकड़ों कांवरियों को जेसीआई शाहगंज संस्कार व सबीले इमाम हुसैन के संयुक्त तत्वावधान में जलपान कराकर एकता का बेहतरीन संदेश दिया गया। इस दौरान जेसीआई शाहगंज संस्कार के संस्थापक अध्यक्ष जेसी गुलाम साबिर ने कहा कि कोई भी मजहब हो वह हमेशा एकता का ही संदेश देता है। हमें पर्व व त्यौहारों को भी आपस मे मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष जेसी रईस खान, जेसी आसिफ मेंहदी, जेसी पंकज सिंह, जेसी साकिब खान, जेसी एखलाक खान, जेसी विनायक, जेसी तलहा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम