नगर के नखास मोहल्ले के निवासी संजय कुमार जायसवाल एक छोटे व्यापारी है। वे अपनी एक छोटी सी दुकान से पूरे परिवार वालो का भरण पोषण करते है। उनके घर के आसपास मछली बेचने और धरिकारो का डेरा है। एक तरह से माना जाय कि यहां शिक्षा की रोशनी नाम मात्र है। इस माहौल उनका पुत्र अंकित जायसवाल मेहनत से पढ़ाई करते हुए आज पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट किया ही साथ में अपने विभाग में गोल्ड मेडलिस्ट भी बन गया। ।
आशा करता हूँ की समाज के हित को देखते हुए पत्रकार जगत को एक नयी दिशा अंकित जायसवाल देंगे|
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283