कभी आम आदमी अपनी जान पहचान के नेता को वोट दे देता है तो कभी किसी एक पार्टी का वर्षों से वफादार होने की बात ध्यान में रखते हुए बिना यह देखे कि उस पार्टी का आपके यहाँ नेता कैसा है वोट दे दिया करता है और नतीजा यह होता है की आपका शहर तरक्की की आशा में हर बार नयी पार्टी की तरफ देखता है क्यूँ की नेता वोट ले के जौनपुर की तरक्की को भूल जाता है और अपनी तरक्की या अपने कुछ सहयोगियों को ही फायदा पहुँचाने तक सीमित रहता है |
आज आवश्यकता है जौनपुर वासियों को यह समझने की की जब जौनपुर तरक्की करेगा तभी आप की तरक्की होगी आपके बच्चों का भविष्य सुनहरा होगा इसलिए इस बार वोट जौनपुर की तरक्की के नाम पे दें जिस से आने वाले साल जौनपुर के सुनहरे साल हों |
और केवल इतना ही नहीं हमारे नेताओं को यह बात समझ में आ जाय की जो करेगा जौनपुर की तरक्की वही रहेगा सत्ता में क्यूँ की वही होगा जौनपुर की जनता की पहली पसंद |
इसलिए
"जौनपुर वासियों अबकी बार वोट उसे "
१. जो जौनपुर को पर्यटक छेत्र घोषित करवाय |
2. जो यहाँ गोमती किनारे सुंदर घाट बनवाय और पूरे शहर में सुन्दर गार्डन बनवाय |
३. जो यहाँ की सडको की हालत और पर्यटक स्थलों की हालत को सुधारे जिस से पर्यटक एक बार आ जाय तो बार बार आय |
४. जो यहाँ इंडस्ट्री खुलवाय जिस से रोज़गार के अवसर बढें |
५. जो जौनपुर को ऐसी मेडिकल सुविधा दिलवाय जिस से यहाँ के लोगों को बड़े शहरों की तरफ इलाज के लिए ना जाना हो |
6. जो यहाँ के रेलवे स्टेशन पे ट्रेन रुकने के समय को बढवाए और अधिक ट्रेन चलवाय |
7. जो यहाँ प्रदुषण मुक्त पानी दिलवाय |
८. जो यहाँ के सरकारी दफ्तरों को भ्रष्टाचार मुक्त करवाय |
www.hamarajaunpur.com
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम