Cont:9452060283
अब जब इन लाइक के कारण इतने फायदे होने वाले हों तो अवश्य ही इसमें फ्रॉड या धोका धडी करने वाले भी आयेंगे क्यूँ की आज के नौजवानों का एक बड़ा हिस्सा बिना मेहनत बहुत कुछ पा लेना चाहता है और उसके शोर्टकट तलाशने में ही लगा रहता है और दूसरों के साथ साथ खुद को भी धोका देता रहता है |
अगर आपके लाइक वास्तविक हैं तो जब भी उसपे कोई लेख डाला जायगा तो उसके पाठक अधिक होंगे लेकिन बहुत बार देखा गया है की लाइक हजारों में और पाठक सैकड़ा नहीं पार कर पाते क्यूँ की ये लाइक एक धोका होते हैं | दरअसल अब फेसबुक पर अपनी किसी पोस्ट पर फेक लाइक करवाना लोगों को बहुत भारी पड़ सकता है। एक फेक लाइक के चक्कर में आपको कोर्ट के चक्कर काटने पड़ सकते है। इतना ही नहीं बल्कि अगर इसमें दोषी पाया गया तो जेल भी हो सकती है। फेसबुक ने ऐलान किया है कि उसने फेक लाइक करने वालों को पहचानना शुरू कर दिया है। फेसबुक पर फेक लाइक करवाकर लोगों ने इसे अपना पेशा बना लिया है।लेकिन अब इनलोगों को कंट्रोल करने के लिए फेसबुक टीम ने काम शुरु कर दिया है। फेसबुक ने कहा है कि बिजनेस के तौर पर फेसबुक को यूज करते हुए "फेक लाइक" करवाने वालों के खिलाफ वह कोर्ट में भी जाएगी। जिसके बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी को जेल भी जाना पड़ सकता है।
यदि आपको कोई 'फेक लाइक" के रास्ते बताय तो उस से होशियार रहे यूँ की फेसबुक आपका अकाउंट ब्लाक भी कर सकता है और आपकी मेहनत बर्बाद हो सकती है और इसी प्रकार से ऐसे लोगों से भी बचें जो एक दिन में हज़ार और दो हज़ार लाइक की बातें किया करते हैं | हकीकत में 'फेक लाइक" की बहुत सी वेबसाइट बनी हुयी है जो सिर्फ एक धोका हैं लेकिन नौजवान अपनी शान बताये के लिए इसका इस्तेमाल किया करता और यह भूल जाता है की इस से लोगों में उसके प्रति विश्वसनीयता में कमी आती है |
सही फेसबुक लाइक के लिए काफी समय लगता है और लोग उसी समय लाइक करते हैं जब वो आपकी पोस्ट को या काम को पसंद करने लगते हैं | आभासी दुनिया या सोशल नेटवर्किंग में बहुत से धोके हैं और इसके द्वारा समाज के हित में या अपने वतन के हित में काम उसी समय किया जा सकता है जब आपके पास वास्तविक विजिटर या लाइक हो |
इसी के साथ साथ फेक प्रोफाइल भी एक समस्या बनती जा रही है जिसका इस्तेमाल आज अफवाहें फैलाने और लड़कियों को धोका देने अधिक होता है | वैसे तो आज बहुत से सॉफ्टवेर इत्यादि मौजूद हैं जिनके सहारे फेक लाइक को पकड़ा जा सकता है लेकिन सबसे पहला तरीका यह है की यदि फेसबुक के पेज पे पोस्ट की क्वालिटी नहीं है और लाइक अधिक है जिनका इस्तेमाल पोस्ट शेयरिंग के लिए या प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए होता दिखे तो साझ लीजे की यह फेक लाइक हैं या फेक आईडीई है | ध्यान रहे फेक लाइक वाले वाले से आपकी वेबसाइट के न तो विजिटर बढेंगे और ना ही आपका प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचेगा क्यूँ की सारे लाइक वास्तविक मेम्बर या लोगों के नहीं बल्कि फेक हैं जिसके पीछे इन्सान नहीं सॉफ्टवेर है |
फेक प्रोफाइल और फेक लाइक से धोका तो दिया जा सकता है लेकिन समाज के हित में काम नहीं किया जा सकता इसलिए रहे होशियार ऐसे धोका देने वालों से और उनके झांसे में ना आयें |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
फेसबुक टीम को फेक प्रोफाइल को ब्लॉक कर देना चाहिए कोर्ट कचहरी में जाने की क्या जरुरत है न रहेगी बांस न बजेगी बांसुरी
जवाब देंहटाएं