आज मतदाता दिवाली जैसा दृष्य घाटों पर दिखाई पड़ा
जौनपुर 2 फरवरी 2017 (सू0वि0)- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज शाहीपुल से सद्भावनापुल के मध्य दोनो तरफ घाटों पर स्वयं सेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं द्वारा दीपों को सजाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत गोमती नदी पर दीप सजाव महोत्सव में दीपदान कर शुभारंभ किया तथा नदी के दोनों तरफ जाकर अवलोकन भी किया। इस अवसर पर आकर्षक मतदाता जागरूकता रंगोली भी सजाई गई थी। इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए दीपों को आर्कषक ढंग से सजाकर मतदाताओं को जागरूक के लिए समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं को बधाई दिया तथा उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया कि 8 मार्च 2017 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा मतदाताओं को भी जागरूक करते हुए उनको भी बताये कि मताधिकार आपका अधिकार है और इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र ने आये हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, स्वीप प्रभारी संजय पाण्डेय, जनक कुमारी इं0का0 के प्रधानाचार्य डॉ0 जंगबहादुर सिंह, सभी खण्ड शिक्षाधिकारी ममता सरकार, आर.पी.यादव, राजेश गुप्ता, ईओ संजय शुक्ला, लायन्स क्लब मेन अध्यक्ष अजय आनन्द, सै. मो. मुस्तफा, लायन्स गोमती अध्यक्ष मनीष गुप्ता, जेसीआई क्लब से आलोक सेठ, जेसीआई चेतना से नीतू गुप्ता मेघना रस्तोगी, रोटरी क्लब से आशीष, रविकांत, लायन्स क्लब सूरज अध्यक्ष संतोष साहू, रचना विशेष अध्यक्ष नसीम अख्तर, सद्भावना अध्यक्ष त्रिपुण्ड भाष्कर, विमला सिंह, लायन्स क्लब पवन अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रधान, संजय सेठ जेब्रा, राकेश श्रीवास्तव व स्वच्छ गोमती अभियान के गौतम गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव आदि लोगो के विशेष सहयोग द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। लगातार माइक से सजीव वर्णन ममता सरकार एवं मो0 मुस्तफा द्वारा किया गया। इस अवसर पर घाट पर मेले जैसा दृष्य रहा। सद्भावना एवं शाहीपुल को ईओ नगर पालिका संजय शुक्ला द्वारा विद्युत झालरों से सजाया गया था।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283