शासन-सत्ता की हनक के बावजूद सपा को भारी अंतर से हराने और बसपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का श्रेय सिर्फ और सिर्फ पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जाता है। ये उनकी ज़बरदस्त व्यूह रचना, अनोखी रणनीति और अत्यंत दूरगामी सोच का नतीजा है।नगर पालिका चुनाव हो या पंचायत निर्वाचन सभी में प्रत्याशियों को खड़ा करना, समर्थन करना आदि वो अपनी रणनीति बरसों पहले बनाकर अमल करते हैं।अपने प्रतिद्वंदियों पर गहरी नज़र, उनकी कमी, अच्छाई का तुलनात्मक अध्धयन और फिर पूरे तन मन धन और मनोयोग से अपने को रण में झोंक देना उनकी विशेष्ता है। अपने राजनैतिक विरोधियों की हर चाल पर नज़र रखना और स्वंय गुप्त रणनीति बनाकर अमल करना उनकी कामयाबी की वजह रही है। वर्तमान स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में सपा को पटखनी देकर अपने अत्यंत क़रीबी प्रिंसू को जीताकर उन्होंने ज़िले में अपनी राजनैतिक मज़बूती का एहसास कराया है। जिसका असर बेशक आगामी विधान सभा चुनाव में साफ दिखाई देगा।
.......साभार नुसरत फातिमा
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम