जौनपुर। जनपद के अतुल कुमार यादव का पीसीएस में चयन होने से जनपदवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रदेश शासन ने अतुल को कामर्शियल टैक्स ऑफिसर के पद पर चयन किया है।
जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव का निवासी अतुल शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रहा है।
इन्होंने स्नातक/परास्नातक की परीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया है ,पीसीएस में इनका विषय दर्शनशास्त्र व भूगोल रहा है। इनकी रूचि बच्चों के साथ बातें करना और उन्हें पढ़ाना ,साथ ही हॉलीवुड की फिल्मे देखना ,व न्यूज़ की डिबेट देखना तथा लोगों को मोटिवेट करना रहा है ।
इनके चयन से इनके घर पर जश्न का माहौल है एवं बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है साथ ही जनपद के बुद्धजीवियों ने इस होनहार का चयन होने से हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम