जौनपुर सिटी वेबसाईट के संचालक को यह बताते हुए अत्यंत ख़ुशी हो रही है कि फेस बुक पे जौनपुर सिटी ज्ञान पहेली की शुरुआत की गयी है और इसमें भाग लेने वालों की संख्या हर दिन बढती जा रही है और लोगों के उत्साह को देखते हुए जौनपुर सिटी संचालको ने यह निर्णय लिया है की पहले तीन विजेताओं को जौनपुर सिटी वेबसाईट पे विडियो इंटरव्यू द्वारा पेश किया जाएगा और उसे यह अवसर भी दिया जाएगा की यदि वो चाहे तो इस वेबसाईट पे अपने लेख और खबरें पेश कर सकता है |
फेस बुक के जौनपुर सिटी के पेज को अब तक ४२६४ लोगों ने पसंद किया है और उसके सहयोगी बने हैं आप भी इस पेज पे अवश्य आयें और जौनपुर सिटी ज्ञान पहली में भाग लेके दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा को पेश करने के इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं |
जौनपुर सिटी ज्ञान पहेली में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करें |
आभार
एस एम् मासूम
एडमिन
फेस बुक के जौनपुर सिटी के पेज को अब तक ४२६४ लोगों ने पसंद किया है और उसके सहयोगी बने हैं आप भी इस पेज पे अवश्य आयें और जौनपुर सिटी ज्ञान पहली में भाग लेके दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा को पेश करने के इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं |
जौनपुर सिटी ज्ञान पहेली में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करें |
आभार
एस एम् मासूम
एडमिन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम