
जौनपुर। लखनऊ के तिलक हाल में आयोजित आईएएस वीक में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश भर के मण्डलायुक्तो और जिलाधिकारियों को सम्बोद्यित किया। इस मौके पर जहां सीएम ने कई जिलाधिकारियों की जमकर क्लास लिया वही डीएम जौनपुर भानुचंद्र गोस्वामी और जिलाधिकारी आजमगढ़ सुहास एलवाई द्वारा शहर के चौड़ीकरण , सुन्दरीकरण करने और शासन द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओ को पत्रो तक पहुंचाने के मामले में पीठ थपथपाई। अखिलेश यादव ने अन्य जिलो के डीएम से कहा कि आप लोग भी जौनपुर और आजमगढ़ जिले के डीएम की तरह कार्य करे।

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम