जौनपुर में वरिष्ठ शिया धर्म गुरु व अस्फी इमामबाडा लखनऊ के इमाम मौलाना कल्बे जवाद ने कहा की मुजाफ्फर नगर में जो हालात है उससे सभी प्रभावित है | वहा के लोगो का आशियाना उजाड़ गया और कातिल आज भी टहल रहे है |सरकार आज तक उनका वतन नहीं पंहुचा सके |
उन्होंने कहा दिल्ली में एक रेप हो गया था तो सभी राजनिक दल और के लोगो ने हंगामा किया था | और भारतीय जनता पार्टी के लोग सर के बल खड़े हो गए थे | पर मुज़फ्फर नगर में सैकड़ो रेप हो गए तो इस पर हंगामा क्यों नहीं | ये सब नटवरलाल है और ये सब सिर्फ धोखा देते है | उन्होंने कहा की जितने पोलिटिशियन होते है उसमे 99 फीसदी नटवर लाल होते है |
Report: rajesh Srivastava
उन्होंने कहा दिल्ली में एक रेप हो गया था तो सभी राजनिक दल और के लोगो ने हंगामा किया था | और भारतीय जनता पार्टी के लोग सर के बल खड़े हो गए थे | पर मुज़फ्फर नगर में सैकड़ो रेप हो गए तो इस पर हंगामा क्यों नहीं | ये सब नटवरलाल है और ये सब सिर्फ धोखा देते है | उन्होंने कहा की जितने पोलिटिशियन होते है उसमे 99 फीसदी नटवर लाल होते है |
Report: rajesh Srivastava
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम