जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पालपुर गांव में मना करने के बावजूद मधुमक्खी के विशाल छत्ते को डण्डे से मारकर गिराने पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिससे एक घोड़े की जहां मौत हो गयी, वहीं 4 गायों की हालत गम्भीर है। घोड़ा मालिक की तहरीर पर पुलिस ने छत्ता गिराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में स्थित गिरजा शंकर जूनियर हाईस्कूल के समीप पीपल पर सारंग मधुमक्खी ने अपना विशाल छत्ता लगा रखा था। उसी के समीप रामजीत धरकार का घर है जिसके बाहर एक घोड़ा व चार गायें बंधी थीं। लकड़ी तोड़ने के बहाने पेड़ पर चढ़े धीरज सोनकर ने मधुमक्खी केे छत्ते पर प्रहार कर दिया जिससे मधुमक्खियां उग्र्र हो गयीं जो मवेशियों पर हमला कर दीं। लाखों मधुमक्खियांे के काटने पर पांचों मवेशी बुरी तरह से जख्मी हो गये। मधुमक्खियों को भगाने के लिये रामजीत ने घर से 4 कम्बल सहित पचासों बोरा आदि जलाकर सफलता हासिल किया। इस हमले से जहां 4 गायें जीवन-मौत के बीच जूझ रही हैं, वहीं घोड़े की मौत हो गयी। इसके बाद सूचना दिये जाने पर थाना पुलिस ने धीरज सोनकर को हिरासत में ले लिया।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम