जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सर्राफा व्यवसाइयों का हड़ताल गुरूवार को 8वें दिन भी जारी रहा। इस बाबत सर्राफा व्यवसायी, कारीगर संघ, गलाई संघ सहित जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन ने भारी-भरकम जुलूस निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया। इसके साथ ही केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये चहारसू चैराहे पर बनाये गये कैम्प कार्यालय पर बैठ गये।
इस दौरान सभी व्यापारियांे ने अपना वस्त्र उतारकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बंशीधर वर्मा, बलदेव सिंह, नीरज साहू, गौतम सोनी, मोनू सेठ, आलोक सेठ, रवीन्द्र सेठ, अजीत सोनी, संतोष सेठ, विशाल माली, शिव आसरे गुप्ता, विवेक सेठ, रविन्द्र बैंकर, विकास सेठ, विक्रम मौर्य, कन्हैया सेठ, सुखसागर सेठ, विनय सेठ, अजय सोनी, संजय सोनी, अनिल सेठ, नीरज सेठ सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे। अन्त में महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सभी व्यापारियांे ने अपना वस्त्र उतारकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बंशीधर वर्मा, बलदेव सिंह, नीरज साहू, गौतम सोनी, मोनू सेठ, आलोक सेठ, रवीन्द्र सेठ, अजीत सोनी, संतोष सेठ, विशाल माली, शिव आसरे गुप्ता, विवेक सेठ, रविन्द्र बैंकर, विकास सेठ, विक्रम मौर्य, कन्हैया सेठ, सुखसागर सेठ, विनय सेठ, अजय सोनी, संजय सोनी, अनिल सेठ, नीरज सेठ सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे। अन्त में महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम