भाजपा विधायक सीमा द्विवेदी के नेतृत्व में े देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री
लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौड़
(रन फार यूनिटी) का आयोजन हुआ जिसके मद्देनजर प्रातः साढ़े 7 बजे नगर के नई
बाजार से रन फार यूनिटी की शुरू होकर मुंगराबादशाहपुर थाने के पास स्थित
तिराहे पर समाप्त हुआ। सभा को सम्बोद्यित करते हुए सीमा द्विवेदी ने कहा कि
इस दौड़ से देश और क्षेत्र के लोगो में एकता की भावना जगृति होगी। सरदार
पटेल लोगो को एक सूत्र में बाटा था। इसी के कारण आज एकता दिवस के रूप में
मनाया जा रहा है। इस मौके भाजपा विधायक ने उपस्थित बच्चों को राष्ट्रीय
एकता की शपथ दिलाई।
शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014
- Blogger Comments
- Facebook Comments
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम