जौनपुर को फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ ने मशहूर सूफी सैयद जलालुदीन के के कहने पे बसाया था | सैफुल इस्लाम
जौनपुर शहर की स्थापना फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ ने अपने बड़े भाई जौना खान की याद में की थी यह बात आम तौर पे इतिहासकारों द्वारा कही जाती है लेकिन जौनपुर का इतिहास रहस्यों से भरा हुआ है और जौनपुर के इतिहास पे सूफियों का असर देखा जा सकता है |

सैफुल इस्लाम जो १३ वीं शताब्दी के मशहूर संत सय्यद जलालउद्दीन बुखारी उर्फ़ मक़दूम जहनिया जहांगशत की नस्ल के हैं कहते हैं की जौनपुर का नाम फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ ने अपने भाई जौना खान के नाम पे रखा था लेकिन जौनपुर को बसाया था १३ वीं शताब्दी के मशहूर संत सय्यद जलालउद्दीन बुखारी उर्फ़ मक़दूम जहनिया जहांगशत के कहने पे |
फ़िरोज़ शाह तुग़लक़ का वज़ीर मालिक उस शर्क भी सूफी मक़दूम जहनिया जहांगशत का मुरीद था | आज भी जौनपुर में आपको इन्ही मशहूर सूफियों के नाम पे इलाक़े का नाम मिल जायगा जैसे जलालपुर ,जहनिया इत्यादि | सूफी मक़दूम जहनिया की मज़ार उछ शरीफ में मौजूद है |

लेखक सैफुल इस्लाम साहब
Discover Jaunpur (English), Jaunpur Azadari
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम