आइये शाही पुल को ज़रा क़रीब से देखें | Shahi Pull Jaunpur
हम अक्सर शाही पुल को सामने से देखते हैं, जिसकी सुंदरता शब्दों में बयाँ नहीं की जा सकती। लेकिन जब इसे नीचे उतरकर क़रीब से देखा जाए, तो इसकी बदहाली देखकर दुख होता है। समय-समय पर लोगों ने इसकी जर्जर स्थिति को उजागर करने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया।
अब हालात ऐसे हैं कि स्वयं शाही पुल को भी ख़तरा महसूस होने लगा है। यदि इसकी मरम्मत के लिए जल्द प्रयास नहीं किए गए, तो जौनपुर की शान यह ऐतिहासिक पुल भी जलालपुर या बर्गुजर पुल जैसी बदहाली का शिकार हो सकता है।
आप भी देखिये एक नज़र

Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम