जैसे जैसे जौनपुर के स्वर्णिम इतिहास पे नज़र डालते हैं वैसे वैसे नए नए रहस्यों से पर्दा उठता जाता है | शर्क़ी राज्य इब्राहिम शर्क़ी ने जीवन काम में बड़ा पहला फूला लेकिन जब महमूद शर्क़ी का दौर आया तो व्यापार बढ़ा और नए नए नक्काशीदार भवन वजूद में आये | शायद इसका कारण था सुलतान महमूद शाह शर्क़ी की पत्नी बीबी राजे जो बेहद बुद्धिमान थी और राज काज में मामलों में उसका बड़ा दखल हुआ करता था | बीबी राजे के कारण महमूद शर्क़ी को बनारस में भी रूचि होने लगी |

इसी तरह महमूद शर्क़ी की पत्नी की एक सहेली थी जिसे बीबी राजे ने गुलबदन नाम दिया था जो बड़ी योग्य थी और उसी के नाम पे एक रेशमी वस्त्र बहुत मशहूर हुआ जिसका नाम था "गुलबदन रेशम "
इस प्रकार शर्क़ी राज्य में बहुत तरक़ी व्यापार में भी की गयी लेकिन आज जौनपुर अपनी व्यापार की विरासत को भी ठीक से चला नहीं पा रहा है और असली इत्र ,गुलकंद,चमेली का तेल , रेशमी वस्त्र सब अब इतिहास की किताबों तक ही सीमित रह गए हैं क्यों की इनकी बाजार में वो क़ीमत नहीं मिलती जितनी लागत आती है और इसी कारण आने वाली नस्ल इन्हे बनाने के तरीके भी भूलती जा रहे हैं |
एस एम् मासूम
एस एम् मासूम

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम