न्यूज़ पोर्टल का आया स्वर्णिम दौर लेकिन ख़बरों की प्रमाणिकता आवश्यक | |

सोशल मीडिया की अहमियत से आज के दौर में इंकार नहीं किया जा सकता क्यों की आज यह सबसे तेज़ लोगों तक अपनी बातें खबरें इत्यादि पहुँचाने का जरिया बन चूका है | आज से दस वर्ष पहले मैंने इसकी ताक़त को महसूस कर लिया था और जौनपुर आस पास के पत्रकारों को न्यूज़ पोर्टल के प्रति जागरूक किया और उन्हें बना के चलना सिखाया और सोशल मीडिया पे काम करने की बारीकियां समझायीं और आज अनगिनत न्यूज़ पोर्टल छोटे से शहर जौनपुर में ही मौजूद है जो इस लॉक डाउन के समय आम जनता का ख़बरों को जाने का सहारा बानी हुयी है |
प्रिंट मीडिया की अपनी एक पहचान है लेकिन यह भी सत्य है की उसकी एक हद है और इसके आगे उसकी पकड़ नहीं हो सकती | आज लॉक डाउन के समय जब घर घर अखबार भी पहुंचाना मुश्किल हो रहा है ,लोग अखबार घर में लाते भी घबराते हैं की कहीं कोरोना न लग जाय और छोटे मोठे अखबार तो लगभग बंद से हो गए हैं ऐसे में न्यूज़ पोर्टल जनता का सबसे बड़ा सहारा है और आसानी से घर में बैठ के बिना किसी संक्रमण के डर के ख़बरों को पढ़ा जा सकता है |
इस समय हर न्यूज़ पोर्टल पे पाठको की संख्या हर दिन बढ़ती नज़र आ रही है और ऐसे में कहा जा सकता है की यह न्यूज़ पोर्टल के लिए एकस्वर्णिम दौर है जिसका इस्तेमाल अपनी साख जमाने के लिए न्यूज़ पोर्टल वालों को करना चाहिए |
इसी के साथ साथ इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपके पाठक खुद से आपके पोर्टल पे आना शुरू करें | अक्सर लोग पूरे दिन खबरें फेसबुक या व्हाट्सप्प पे डाला करते हैं जहां से पाठक आते हैं लेकिन वे अपनी वेबसाइट पे खुद से पाठक कैसे आएंगे इस बात का ध्यान नहीं रखते |
बस आवश्यकता है की ख़बरों की प्रमाणिकता और सत्यता का ध्यान रखा जय और जनता का विश्वास हासिल करने की कोशिश की जाय |
न्यूज़ पोर्टल चलाने वाले पत्रकारों को नहीं भूलना चाहजए की आज भारत की जनता को आपकी आवश्यकता है और आप ही उन तक सही ख़बरों को पहुंचाने का सबसे आसान माध्यम है ऐसे में जनता की कसौटी पे खरा उतरना सही ख़बरों को पहुंचाते हुए आप के लिए एक चुनौती भी है और सुनहरा मौक़ा भी |

Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम