खुशहाल जौनपुर की बातें तो हर रोज़ बताता ही रहता हूँ और आगे भी जौनपुर वासी खुश हाल रहे इसकी कोशिश और कामना करता रहता हूँ| चलिए आज बदहाल जौनपुर की धरोहरों का नज़ारा दिखाता हूँ | सिर्फ एक झलक |
अधिकतर जौनपुर के ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीर लोग वहाँ से लेते हैं जहाँ से वो खूबसूरत दिखती हो और भुला देते हैं उन धरोहरों के उजड़े हुए हिस्सों का दर्द |
४ चार ऊँगली मस्जिद की आज की बदहाल तस्वीर ,
५ .मक़बरा क़ुलीच खान की बदहाल तस्वीर जिसकी मरम्मत अब हो रही है ,
२ &३.जौनपुर के नाज़िम का मक़बरा मीर नाज़िम अली,
१ . शाह युसूफ शर्क़ी समय में सेना में उच्च पद पे थे और इसी इलाक़े में चौकी और फ़ौज के साथ रहते थे | यह इलाक़ा उस दौर में शर्क़ी महलों इत्यादी का द्वार था जहां से आबादी शुरू होती थी
६ . मक़बरा जमाल खान लोहानी

Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम