विधानसभावार वोट प्रतिशत
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अंतिम चरण का चुनाव जनपद के 9 विस क्षेत्रों में सकुशल सम्पन्न हो गया। जनपद में 58.60 प्रतिशत मतदान हुआ। ऐसे में सभी विस क्षेत्रों के 121 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।
364 बदलापुर 58.53 प्रतिशत
365 शाहगंज 61.6 प्रतिशत
366 जौनपुर 55.89 प्रतिशत
367 मल्हनी 59.38 प्रतिशत
368 मुंगराबादशाहपुर 55.23 प्रतिशत
369 मछलीशहर 58.59 प्रतिशत
370 मड़ियाहूं 60.30 प्रतिशत
371 जफराबाद 62.60 प्रतिशत
372 केराकत 56.21 प्रतिशत
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव में लगे सभी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों, मतदान कार्मिकों, पुलिस के जवानों, जनप्रतिनिधियों, आम जनता तथा मीडिया को धन्यवाद दिया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने मतदाता जागरूकता के लिए कालर ट्यून द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान दिया है। विशेषरूप से पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, सीआरओ आशुतोष अग्निहोत्री, सभी आरओ, जोनल मजिस्टेªट, सेक्टर मजिस्टेªट ने योगदान किया।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम