यह भी आशा की जाती है की सरकारी तंत्र भी जनता तक अपनी बात पहुंचाने और जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करेगा | यहाँ यह बात अवश्य बताता चलूँ की सोशल मीडिया हो या वेब पोर्टल्स इनको बना लेना तो आसान है लेकिन लोगों तक पहुंचाना और विश्वसनीयता कायम करना मुश्किल हुआ करता है और इसमें समय लगता है |
मेरी समझ से यह अच्छी शुरुआत होगी और अगर नेता खुद अपना ब्लॉग पोर्टल , फेसबुक ,ट्विटर पेज बनाते हैं तो जनता को उन्हें समझने में भी आसानी होगी और समय आने पे भी खुद इसका लाभ उठा सकेंगे |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
आपकी ब्लॉग पोस्ट को आज की ब्लॉग बुलेटिन प्रस्तुति डॉ. सालिम अली और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। सादर ... अभिनन्दन।।
जवाब देंहटाएं