4 मार्च को इलाहाबाद व जौनपुर से आये कलाकार सुमधुर भजनों गायिका व गायक रीता सिंह, कुसुमलता सोनकार, दुर्गा पाण्डेय, ओमी साहू, आशीष पाठक, मंशा गुरू, मनोज सोनी कब्बाजी, रमेश, आषीश चैबे, रमेश, सुनील विश्वजीत, शनि, पवन नत्य कला मंदिर से डब्बू यादव, पवन व भवर भवरा गु्रप के कलाकारों ने ब्रज की होली, कृष्ण राधा व सूदामा नृत्य और शिव विवाह, श्री हनुमान जी, श्री काली जी, श्री दुर्गा जी आदि देवी- देवताओं की झाकियाँ प्रस्तुत किया।
संस्थापक पूर्वांचल वन्दनीय सन्त श्री राधेश्याम गुप्त जी महाराज के वर्षो की तपस्या से श्री मां शारदा शक्तिपीठ, जनपद जौनपुर में एक नये पहचान के रूप में वर्तमान व भविष्य में मंदिर अपने विकास की ओर अग्रसर है। इसी कारण जनपद जौनपुर ही नहीं पूर्वांचल के हजारों ऐसे संकटग्रस्त परिवार, पारिवारिक कलह, धनाभाव, असाध्य रोग, व्यापार क्षति एवं पुत्र प्राप्ति कामना को लेकर मां शारदा के मनोहर स्वरूप के सम्मुख खड़े होकर मां रानी का स्मरण कर कार्य पूर्ण होने की कामना करते हैं। माता रानी की कृपा से उनके भक्त संकट से मुक्ति पाते हैं। जिसके कारण शुभेच्छु भक्तजनों का ताता लगा हुआ है।
मां शारदा शक्तिपीठ के महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल ने कलाकरों को सम्मान दे कर उनकी प्रशंसा की। श्रृंगार महोत्सव एवं भण्डारे में शामिल होने वाले सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आप पर माँ का आशीर्वाद हमेशा आप लोगों पर बनी रहे और कार्यक्रम के समापन पर आये सभी भक्तजनों से आग्रह किया कि हमारे सामने लोकतन्त्र का सबसे बड़ा त्योहार 8 मार्च को आने वाला है जिसमें आपसभी अपने कर्तव्यों का पालन करें वोट जरूर देने जायें।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम