जौनपुर के लगभग ३०० वर्ष पुराने बाबा बारी नाथ का मंदिर का इतिहास
मुख्या द्वार मंदिर बाबा बारी नाथ | |
बाबा बारिनाथ का मंदिर इतिहासकारों के अनुसार लगभग ३०० वर्ष पुराना है | यह मंदिर उर्दू बाज़ार में स्थित है और इस दायरा कई बीघे में है | बाहर से देखने में आज यह उतना बड़ा मंदिर नहीं दीखता लेकिन प्रवेश द्वार से अन्दर जाने पे पता लगता है की यह कितना विशाल रहा होगा |
अंदरूनी भाग बाबा बारिनाथ का मंदिर |
बाबा बारी नाथ की संगमरमर की समाधी |
यहाँ शिव मंदिर, हनुमान मंदिर,काली मंदिर और भैरव जी का मंदिर भी है | बाबा वर्षा नाथ की कुटीया एक तरफ है जिन्होंने ४३ वर्ष यहाँ समय गुज़ारा | यह मंदिर कन फटे बाबाओं की कड़ी समाधि के लिए भी मशहूर है जहां इनकी म्रत्यु के बाद इन्हें खड़े खड़े समाधी दे दी जाती थी |
शिव मंदिर |
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283