मशहूर शायर मुनव्वर राना को सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है | लेकिन इसी बीच किसी ने सोशल मीडिया पे के मरने की खबर चला दी और उनकी शोहरत को देखते हुए यह खबर ऐसी वायरल हुयी की हॉस्पिटल से ही मुनव्वर राणा को ट्वीट करनी पड़ी की "अभी अफसोस करने की जरूरत नहीं...मैं जिंदा हूं'"
और उसके बाद भी उन्होंने एक वीडियो अपने फेसबुक पे वायरल किया जिसमे उन्होंने अपने सेहत के बारे में बताया | सोशल मीडिया पे मशहूर हस्तियों के मरने की झूटी खबर का वायरल होना आम सी बात है जो यह बताता है की अधिकतर व्हाट्सप्प इत्यादि पे बैठे लोग इस तलाश में रहतेहैं की कोई ऐसा तड़के वाला मैसेज डाला जाय की वो चर्चा में आ जाएं और इसी चक्कर में ऐसी खबरें बिना पुष्टि किये लोग फैलाने लगतेहैं | कुछ ग्रुप में तो यह हाल है की जब मुनव्वर राणा ज़िंदा हैं वीडियो डाला गया तो उन्हें पसंद नहीं आया और वीडियो से सच बताने वाले को ही निकाल बाहर कर दिया गया | यह चिंता का विषय है की लोग सनसनी पैदा करने के लिए झूटी खबरें फैलाते हैं और इस बात की चिंता नहीं करते की इसका असर आगे जा के किसी को दुःख पहुंचा सकता है या और भी अधिक अहित समाज का कर सकता है |
कोई भी मैसेजे फॉरवर्ड करने के पहले एक बार अवश्य सोंचें |
शायर मुनव्वर राणा ने अपने स्वास्थ्य के बारे में शुभचिंतकों को आश्वस्त करते हुए ट्वीट किया, ''अभी अफसोस करने की जरूरत नहीं...मैं जिंदा हूं| और यह अशआर कहे |
अब मुझे अपनी पाज़िरायी से डर लगता है
इतनी शोहरत हो तो रुस्वाई से डर लगता है
Aap sabhi chaahne waalo'n ki mohabbat aur duaao'n ki badaulat humari sehat me kaafi sudhaar hai.— Munawwar Rana (@MunawwarRana) February 6, 2019
Abhi afsos karne ki zaroorat nahi'n hai.. Main Zinda hoon.
Mazeed Duaao'n ki darkhwast.
Faqeer - Munawwar Rana
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम