जौनपुर। डा. अख्तर हसन रिजवी शिया डिग्री कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन धरनीधरपुर गांव में स्थित एक स्कूल में वर्तमान समय में संचार की उपयोगिता व ग्रामीण के विकास विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला संयोजक डा. अजय विक्रम सिंह ने कहा कि आज सूचना क्रांति का दौर चल रहा है। ऐसे में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। मीडिया की ही देन है कि कई बड़े मामले दुनिया के सामने आये और भ्रष्टाचारियों को अंजाम तक पहुंचाया गया। मुख्य अतिथि इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष हसनैन कमर दीपू ने मीडिया के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि आज सोशल मीडिया के दौर पर हर व्यक्ति अपनी बात दुनिया तक पहुंचा सकता है वहीं कुछ लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे है इससे बचने की जरुरत है। संचालन डा. अवधेश मौर्या ने किया। इससे पूर्व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सै. फात्मा जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एनएसएस में पुरस्कार प्राप्त किया है उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर डा. इरफान हैदर, डा. राकेश साहू, डा. तसनीम फात्मा, रजा अब्बास, पत्रकार अमित गुप्ता, विवेक गुप्ता, अनुपम मिश्रा, राज सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम